मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल मंत्रिमंडल की होगी आज बैठक

07:21 AM Feb 13, 2025 IST

शिमला, 12 फरवरी (हप्र)
हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक कल शिमला में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक में मार्च माह में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र पर मुहर लगेगी। बजट सत्र का आगाज मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में होगा। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। राज्यपाल अभिभाषण को सरकारी स्तर पर अंतिम रूप दिए जाने की स्थिति में इसके ऊपर चर्चा हो सकती है या फिर इस विषय को मंत्रिमंडल की अगली बैठक में लाया जाएगा। केंद्र सरकार ने यूपीएस को लागू करने बारे प्रदेश को दूसरा पत्र लिखा है। हालांकि एनजीओ फेडरेशन यूपीएस के पक्ष में नहीं है, मगर एनजीओ का ही एक धड़ा इस पर मंथन की बात कह रहा है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह यूपीएस पर किसी भी निर्णय तक पहुंचने से पहले इसे लेकर कैबिनेट में चर्चा की बात कह चुके हैं। इसी तरह आऊटसोर्स कर्मचारियों से जुड़ा विषय भी चर्चा के लिए आ सकता है। बजट सत्र के दौरान लाए जाने वाले कई महत्वपूर्ण संशोधनों को मंत्रिमंडल से मंजूरी प्रदान की जा सकती है। बैठक में विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से हाल ही में की घोषणाओं को भी मंजूरी मिल सकती है। आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को अंतिम रुप देने से पहले मौजूदा वित्तीय वर्ष की घोषणाओं की समीक्षा भी की जा सकती है।

Advertisement

Advertisement