मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal Board : प्रश्न पत्र लीक की आशंका के मद्देनजर 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द

10:12 PM Mar 07, 2025 IST

धर्मशाला, 7 मार्च (भाषा)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के मद्देनजर राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चौवारी में स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने गलती से 10वीं कक्षा की जगह 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र खोल दिया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। 10वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा सात मार्च को थी जबकि 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा आठ मार्च को थी। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 7 मार्च को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें आरोप लगाया गया कि 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को निर्धारित तिथि और समय से पहले खोल दिया गया।

Advertisement

बोर्ड ने मामले की तुरंत जांच की और सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुरू की गई नई निगरानी प्रणाली ‘एग्जाम मित्र ऐप' से वीडियो साक्ष्य का उपयोग कर दावे को सत्यापित किया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि संगठन ने मामले को गंभीरता से लिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा विनियम, 1993 (जुलाई 2017 तक संशोधित) की धारा 2-1-2 के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष ने राज्य भर में 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा को तत्काल रद्द करने का आदेश दिया।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक, पुनर्परीक्षा की नई तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी और विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड के आधिकारिक संचार के माध्यम से जानकारी लेते रहें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDharamshala NewsHimachal Pradesh School Education BoardHindi Newslatest newsQuestion paper leak caseदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज