बैडमिंटन में हिमाचल बना राष्ट्रीय चैंपियन
01:36 PM Jun 11, 2023 IST
Advertisement
शिमला (निस)
Advertisement
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे 66वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में बैडमिंटन में हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर खिताब जीत लिया। फाइनल में हिमाचल प्रदेश के शिवांश ने कर्नाटक के तुषार सुनिल को दो सीधे सेटों में 21-16, 21-16 से हराया। बैडमिंटन प्रतियोगिता के युगल फाइनल मुकाबले में हिमाचल के ही शिवांश और प्रनव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार एवं जैयद को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 27-25, 19-21, 21-16 से हराया।
Advertisement
Advertisement