स्टोन क्रशर बंद करने पर तपी हिमाचल विधानसभा
ज्ञान ठाकुर/रविन्द्र वासन
धर्मशाला, 20 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश में आपदा के बाद सुक्खू सरकार द्वारा 131 स्टोन क्रशर बंद करने की तपिश आज विधानसभा तक पहुंची और विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन हंगामे का साक्षी बना। हंगामे के बीच विपक्षी दल भाजपा ने सदन से वाकआउट किया। भाजपा सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान स्टोन क्रशर बंद करने का मुद्दा उठाया। लेकिन विपक्ष उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और सदन में जमकर नारेबाजी की।
विपक्ष की नारेबाजी के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि पूर्व सरकार के वक्त दी गई माइनिंग लीज से सरकार को करीब 170 करोड़ रुपए का नुकसान 10 साल में होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि 22 माइनिंग लीज को 7 करोड़ रुपए की राशि में दिया गया, जबकि माइनिंग प्लान के मुताबिक यह राशि 24 करोड़ रुपए सालाना बनती थी। इस पर विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गए।
इससे पहले इस मुद्दे पर भाजपा सदस्य विपिन परमार के मूल सवाल के अलावा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और विधायक बिक्रम ठाकुर के अनुपूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भारी बरसात की वजह से ब्यास बेसिन में कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिले में भारी नुकसान के चलते सरकार ने क्रशर बंद करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि कैप्टिव माइनिंग के दौरान भी कई स्टोन क्रशरों की अनुमतियों में खामियां पाई गईं।
सुक्खू ने कहा कि सरकार भविष्य में निर्माण कार्यों में उपयोग में लाई जाने वाली रोड़ी के रेट भी तय करने को लेकर फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि सरकार अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
दो महीने बंद रहती है माइनिंग : हर्षवर्धन चौहान
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने स्टोन क्रशर से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि बरसात में दो माह तक माइनिंग बंद रखी जाती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने क्रशर की पड़ताल के लिए एक कमेटी बनाई थी, जिसने इनके संचालन में कई तरह की खामियां पाई गईं। उन्होंने सदन को बताया कि क्रशर बंद करने से सरकार को राजस्व का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इनसे पिछले साल 241 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया गया था। इस वर्ष अभी तक 204 करोड़ का राजस्व आ चुका है। मार्च तक इसे और बढ़ाया जायेगा।
चंबा मेडिकल कालेज को जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण जल्द
चंबा के कांग्रेस विधायक नीरज नैय्यर के चंबा मेडिकल कालेज को जोड़ने वाले रास्ते के निर्माण संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद सरकार रास्ते का निर्माण करवाएगी।
लोक निर्माण मंत्री एनएच-3 के निर्माण कार्य से संतुष्ट नहीं
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह हमीरपुर-धर्मपुर नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि 41 करोड़ रुपए की राशि खर्च करने के बावजूद कई जगहों पर नेशनल हाईवे का निर्माण संतोषजनक नहीं है। वह इस मामले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाएंगे।
बस अड्डे के लिए प्राथमिकता बताएं विधायक : अग्निहोत्री
कांग्रेस सदस्य इंद्रदत्त लखनपाल के सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा कि विधायक को मैहरे अथवा भोटा में से किस एक जगह पर बस अड्डा चाहिए, उन्हें इसके लिए प्राथमिकता तय करनी होगी।