मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस में सफर कर हिमाचल के विधानसभा उपाध्यक्ष विनय ने जानी समस्याएं

05:00 AM Apr 19, 2025 IST
नाहन में बस में सफर करते विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार। निस

नाहन, 28 अप्रैल (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं श्री रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार ने करीब 20 वर्षों बाद अपने गांव से हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में सफर किया। उन्होंने सोमवार सुबह वीआईपी कल्चर की परंपरा तोड़ घाटों से नाहन रूट पर आ रही बस में आम आदमी की तरह यात्रा की।

इस दौरान उन्होंने एचआरटीसी को पेश आ रही दिक्कतों को जाना और यात्रियों से भी बातचीत की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि एचआरटीसी की बस में सफर से लोगों के मनोबल को बढ़ावा मिलता है तो वहीं आपसी मेलजोल भी बढ़ता है, जो बड़ी बड़ी गाड़ियों में घूमने में नहीं है।

Advertisement

इससे पहले विनय कुमार अपने गांव बाग में स्टॉपेज पर पहुंचे, जहां उन्होंने बस का इंतजार किया और फिर यात्रियों की भीड़ के बीच करीब 9 किलोमीटर सफर कर प्रेम भवन खेगुआ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्कूली और कॉलेज के छात्रों से बातचीत की और उनकी दिक्कतें जानीं।

विधानसभा उपाध्यक्ष ने सफर के दौरान एचआरटीसी के चालक से भी बातचीत की और निगम को पेश आ रही चुनौतियों को भी समझा। उन्होंने एचआरटीसी को कलपुर्जों और रिपेयर के मामले में आ रही कई दिक्कतों को भी जाना।

 

Advertisement