मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Himachal Accident : शादी समारोह से वापस लौट रहा था परिवार, पंडोह बांध के पास कार गिरी; 3 महीने की बच्ची समेत पांच की मौत

08:07 PM Apr 25, 2025 IST
दुर्घटनाग्रस्त कार

मंडी, 25 अप्रैल (पुरुषोत्तम शर्मा):

Advertisement

मंडी जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर पंडोह बांध के पास बाखली मंदिर मार्ग पर शुक्रवार दोपहर बाद सवा चार बजे के करीब एक कार 31 सी-1189 के गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ए3 महीने की बच्ची भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मासूम ने अस्पताल में ले जाते हुए दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कार सवार लोग शादी समारोह में गए थे और वहां से खुशी खुशी वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार पंडोह बांध के नजदीक थी तो बेकाबू होकर जा गिरी। कार कई पलटे खाकर पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

Advertisement

जैसे ही इसकी सूचना पंडोह पुलिस चौकी, मंडी सदर थाना की टीम को लगी तो तुरंत एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। मरने वाले सभी दूल्हे घर के लोग ही बताए गए हैं। इनमें दूल्हे का भाई भी मौत का शिकार हुआ है। उसके हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी।

ये लोग गोहर उपमंडल के गांव नौण, तरौर व लाहौल आदि के रहने वाले थे। मरने वालों में दुनी चंद पुत्र रमेश कुमार गांव तरौर सेगली, तहसील चच्योट 35 साल व उसके पत्नी कांता देवी उम्र 30 साल, दाहलू राम पुत्र थलिया राम गांव नौण, कोट तहसील चच्योट, मीना देवी पुत्री अमर सिंह व तीन महीने की बच्ची शामिल हैं।

सभी शवों को मंडी जोनल अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के हवाले किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Bakhli Temple RoadDainik Tribune newsHimachal accidentHimachal Accident NewsHindi Newslatest newsMandi AccidentMandi District HeadquartersPandoh Damदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज