मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिमाचल 35 फीसदी पात्र लोगों को लगी दूसरी डोज

07:23 AM Sep 08, 2021 IST

शिमला, 7 सितंबर (निस)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के मामले में जल्द ही एक और उपलब्धि हासिल करने वाला है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के लिए पात्र 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन के दूसरा डोज का भी 35 फीसदी लक्ष्य हिमाचल ने हासिल कर लिया है। ये बात आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के मामले में हिमाचल लगातार नई ऊंचाईयों की तरफ बढ़ रहा है। टीकाकरण की पहली डोज लगाने के मामले में हिमाचल देशभर में पहला स्थान हासिल कर चुका है और अब दूसरी डोज में भी इस उपलब्धि को बरकरार रखने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार फिलहाल 30 नवंबर तक राज्य के सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है और उन्हें उम्मीद है कि ये लक्ष्य निर्धारित समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। ठाकुर ने कोरोना वैक्सीन में देशभर में पहला स्थान हासिल करने को बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि ये सब स्वास्थ्य कर्मियों और प्रदेश की जनता के सक्रिय सहयोग से संभव हो पाया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
‘पात्र‘लोगोंदूसरीफीसदीहिमाचल