मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफाई कर्मियों की मानदेय बढ़ोतरी नाकाफी : यूनियन

08:24 AM Jul 05, 2024 IST

फतेहाबाद, 4 जुलाई (हप्र)
ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री द्वारा 2 जुलाई को ग्रामीण सफाई कर्मियों के लिए की गई 1000 रुपये मानदेय बढ़ोतरी को नाकाफी करार देते हुए इसे सफाई कर्मियों के साथ मजाक बताया है। यूनियन के जिला प्रधान बलबीर सिंह, जिला सचिव बेगराज व कोषाध्यक्ष हरपाल सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारी पोर्टल बनाने की घोषणा करते हुए इसी पोर्टल के माध्यम से 13 हजार रुपये मासिक मानदेय पर नए सफाई कर्मियों की नियुक्ति की घोषणा की है, जो कर्मचारी विरोधी निर्णय है। इस नई व्यवस्था से सफाई कर्मियों में भेदभाव पैदा होगा। यूनियन नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मामूली सी वेतन बढ़ोतरी की घोषणा करके यह साफ कर दिया है कि पिछले 17 साल से निरंतर काम करने वाले यह सफाई कर्मी पक्के नहीं होंगे। यूनियन नेताओं ने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारी घोषणा से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इस गुस्से का इजहार 11 जुलाई को कर्मचारी प्रदेश भर में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन करते हुए करेंगे। इससे पूर्व 7 जुलाई को रोहतक में होने वाले वाली कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement