For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विकास शुल्क में बढ़ोतरी डेराबस्सी हलके के लिए झटका : ढिल्लों

07:56 AM Jun 08, 2025 IST
विकास शुल्क में बढ़ोतरी डेराबस्सी हलके के लिए झटका   ढिल्लों
Advertisement

जीरकपुर, 7 जून (हप्र)
डेराबस्सी हलके से कांग्रेस के प्रभारी स. दीपिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि पंजाब का राजस्व बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर में कारोबारियों के लिए विकास शुल्क में बढ़ोतरी करके डेराबस्सी हलके के प्रॉपर्टी से जुड़े लोगों को बड़ा झटका दिया है। ढिल्लों ने कहा कि इन शुल्कों में बढ़ोतरी से उपभोक्ता को भी प्रॉपर्टी खरीदते समय अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। दीपिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान 2020 तक किसी भी प्रकार के शुल्क में बढ़ोतरी नहीं की गई थी, लेकिन आप सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर में तेजी लाने के लिए बयान देकर विकास शुल्क में 50 से 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। इन शुल्कों का सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव मोहाली जिले के डेराबस्सी हलके पर पड़ रहा है जहां लगातार शहरीकरण हो रहा है। अब जिले में रिहायशी डेवलपर को प्रति एकड़ 1.28 करोड़ रुपए विकास शुल्क देना होगा जबकि पहले यह शुल्क 67 लाख रुपए था। इसी तरह ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए विकास शुल्क करीब 3.65 करोड़ रुपए होगा जबकि पहले यह दर करीब 1.66 करोड़ रुपए प्रति एकड़ थी। उन्होंने कहा कि कमर्शियल प्रोजेक्ट में प्रमोटर को 4.60 करोड़ रुपए देने होंगे जबकि पहले यह दर 2.50 करोड़ रुपए थी। इस बढ़ोतरी से हलके के हजारों प्रॉपर्टी उद्यमियों के काम पर बड़ा प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement