मुठभेड़ के बाद हाईवे लुटेरा गिरोह का सरगना गिरफ्तार
मोहाली, 17 नवंबर (हप्र)
मोहाली पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट को अंजाम देने वाले हाईवे लुटेरा गिरोह के सरगना को गांव लेहली के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक .32 कैलिबर पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद किए हैं।
पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सतप्रीत सिंह उर्फ सत्ती निवासी दंदराला के रूप में हुई है। पुलिस टीमों ने एक प्लेटिना मोटरसाइकिल भी जब्त की है जिसे वह खुद चला रहा था।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके खिलाफ चोरी और लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं। सत्ती के गिरोह ने मुख्य रूप से अंबाला-डेराबस्सी हाईवे पर रुके वाहनों को निशाना बनाया और हाल ही में इस गिरोह द्वारा पंजाब और हरियाणा में कई लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी सत्ती अपने तीन अन्य साथियों के साथ 3 और 10 नवंबर 2024 को हाईवे पर रात में हुई दो लूटपाट की घटनाओं में भी शामिल था।
सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (एसएसपी) दीपक पारिक ने बताया कि डीएसपी डेराबस्सी बिक्रमजीत सिंह बराड़ की अगुवाई वाली टीम ने तकनीकी साधनों का इस्तेमाल कर गांव लेहली के पास सत्ती की उपस्थिति का पता लगा लिया। जब पुलिस टीमें मोटरसाइकिल पर फरार होने की कोशिश कर रहे सत्ती का पीछा कर रही थीं, तो उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की गाड़ी पर तीन गोलियां लगीं और पुलिस टीमों द्वारा की गई जवाबी गोलीबारी के दौरान आरोपी सत्ती की दाईं टांग पर गोली लगी।