झमाझम बारिश के बाद डूबा हाईवे, अस्पताल
गुरुग्राम, 19 अगस्त (हप्र)
जिले में शनिवार सुबह जोरदार बारिश हुई, जिससे जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई। दिल्ली-जयपुर हाईवे में जलभराव हो गया और लंबा जाम लग गया। बारिश के बंद होने के 3 घंटे बाद तक भी वाहन धीरे धीरे चलते रहे। सरकारी अस्पताल में एमरजेंसी तथा वार्ड में भी पानी भर गया।
शनिवार सुबह 5 से 7 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश में सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में पानी भर गया। एमरजेंसी, ओपीडी कक्ष और वार्डों में पानी भर गया। इस कारण स्टाफ को काम करने में दिक्कत हुई। अस्पताल के कर्मचारियों को पानी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अस्पताल के मेन गेट के सामने तीन फुट तक पानी जमा हो गया। गड्ढों के कारण दुपहिया वाहन फंसते रहे। गाड़ियों को भी निकलने में काफी दिक्कत हुई। ऑटो, ई-रिक्शा से अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तिमारदारों को अस्पताल में अंदर आने में काफी दिक्कत हुई। अस्पताल के भीतर भी बरसात का पानी भर गया। सर्जिकल वार्ड में पानी भर गया। पूरे अस्पताल में जभराव हो गया था। एमरजेंसी के पास फाइबर की शीट टूटने से हालात बिगड़े और बरसात के दौरान इसी जगह से अस्पताल में पानी भरता है। फर्श नीचे होने के कारण यहां पानी अधिक भरता जाता है तो वह अस्पताल में फैल जाता है। वर्षों से फाइबर की शीट टूटी है, लेकिन इसको सही कराने की जहमत नहीं उठाई जाती है।