मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जींद-हिसार में सर्वाधिक बेरोजगारी, गुरुग्राम-फरीदाबाद में सबसे कम

08:38 PM Aug 10, 2022 IST

दिनेश भारद्वाज/ ट्रिन्यू

Advertisement

चंडीगढ़, 10 अगस्त

हरियाणा सरकार के आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में बेरोजगारी की दर 8.3 प्रतिशत है। हालांकि प्राइवेट एजेंसीndash; सीएमआईई प्रदेश में 30 प्रतिशत से भी अधिक बेरोजगारी दर बताती है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से प्रदेश में कुल 8 लाख 39 हजार 742 युवा ऐसे हैं, जिन्होंने खुद को बेरोजगार के रूप में पंजीकृत करवाया हुआ है। हालांकि सरकार का दावा फिर भी यही है कि इनमें सभी बेरोजगार नहीं हैं।

Advertisement

सबसे चिंताजनक बात यह है कि रोजगार नहीं मिलने की वजह से पिछले आठ वर्षों में आठ युवा सुसाइड कर चुके हैं। सबसे अधिक बेरोजगारी जींद और हिसार जिला में है। सबसे कम बेरोजगारी वाले जिलों में गुरुग्राम और फरीदाबाद टॉप पर हैं। महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने सरकार से इस बाबत आंकड़ा मांगा था। उनके अतारांकित सवाल के जवाब में श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने पूरी रिपोर्ट सदन में टेबल की।

रिपोर्ट के अनुसार, बेरोजगारों में 1 लाख 37 हजार 666 ग्रेजुएट युवा हैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं की संख्या 37 हजार 220 है। इसी तरह 65 हजार 974 ऐसे युवा हैं, जिन्होंने प्रोफेशनल (पेशेवर) डिग्री हासिल की हुई है। युवाओं के सुसाइड से जुड़े कुंडू के सवाल पर राज्य मंत्री ने बताया कि 2014 से 2023 तक प्रदेश में बेरोजगारी के संभावित कारणों से आठ युवाओं के आत्महत्या के मामले संज्ञान में आए हैं।

Advertisement