For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम मोदी को पसंदीदा वैश्विक नेता की सर्वोच्च रेटिंग मिलना उनकी नीतियों के प्रति समर्थन दिखाता है : भाजपा

05:37 PM Sep 05, 2021 IST
पीएम मोदी को पसंदीदा वैश्विक नेता की सर्वोच्च रेटिंग मिलना उनकी नीतियों के प्रति समर्थन दिखाता है   भाजपा
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

भाजपा के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वाधिक स्वीकार्य (हाइऐस्ट अप्रूवल रेटिंग) नेता बताने वाले एक वैश्विक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए रविवार को कहा कि यह दिखाता है कि उनकी जन हितैषी नीतियों को कितना समर्थन हासिल है। वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता रेटिंग पर नियमित नजर रखने वाली कंपनी ‘मॉर्निंग कन्सल्ट’ ने इस सूची में 70 फीसदी लोगों की पसंद के रूप में मोदी को शीर्ष पर रखा है। इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी शामिल किया गया है। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा, ‘वैश्विक पसंद की रेटिंग में देश के शीर्ष नेता नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च रैंकिंग मिलना देश के लिए सम्मान और गौरव की बात है। यह उनकी जन कल्याणकारी नीतियों के लिए जनता के आशीर्वाद का परिणाम है।’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की प्रतिष्ठा अभूतपूर्व रूप से बढ़ी है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘वैश्विक पसंद के मामले में सर्वाधिक रेटिंग प्राप्त करने वाले वैश्विक नेता हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें 70 प्रतिशत स्वीकार्यता के साथ सर्वोच्च रेटिंग मिली है। बधाई।’

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement