मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में भरा पानी

06:54 PM Aug 21, 2021 IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश होने से मिंटो ब्रिज, राजघाट, कनॉट प्लेस और आईटीओ समेत कई स्थानों पर बहुत अधिक जलभराव हो गया तथा यातायात संबंधी समस्या आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में 139 मिमी बारिश हुई, जो कम से कम 13 वर्षों में अगस्त माह में एक दिन के भीतर हुई सर्वाधिक वर्षा है। विभाग ने शहर के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, जो बहुत ही खराब मौसम के लिए होता है, जिसमें सड़कों और नालों के बंद होने से यातायात में परेशानी और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका रहती है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि उसके कर्मी जलभराव की समस्याओं से प्राथमिकता से निबट रहे हैं।

जलभराव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने कई अंडरपास बंद कर दिए, कई स्थानों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। यातायात पुलिस ने यात्रियों को ट्विटर के जरिए इस बारे में सूचित किया। यातायात पुलिस ने कई ट्वीट किए जिनमें कहा, ‘‘मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण यातायात बंद किया गया है, कृपया वहां जाने से बचें।’  कुछ घंटों बाद उसने सूचित किया कि मिंटो ब्रिज अंडरपास पर यातायात की आवाजाही सामान्य हो गई है। पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में ‘जल निकासी की विश्वस्तरीय प्रणाली’ विकसित की जाएगी। भारी बारिश के कारण पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, लाजपतनगर, जंगपुरा, आईटीओ, प्रगति मैदान, संगम विहार, रोहतक रोड, मंगोलपुरी, किराड़ी और मालवीय नगर में भी सड़कों पर जलभराव की समस्या हुई।  दक्षिण दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ।आईटीओ, धौला कुआं, हवाईअड्डे के निकट मेहराम नगर, विकास मार्ग, मथुरा रोड, रिंग रोड, पीरागढ़ी के निकट रोहतक रोड, कनॉट प्लेस, बाराखंबा रोड तथा भैरों मार्ग पर भी यातायात जाम रहा। मौसम विभाग ने दिन में आसमान में बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। रविवार को दिल्ली के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया, जो बहुत अधिक खराब मौसम की चेतावनी देता है। 

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘दिल्लीइलाकोंबारिश