प्रदेश में दिए जा रहे गन्ने के सर्वाधिक भाव : सीएम
चंडीगढ़, 10 सितंबर (ट्रिन्यू)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुआई मौसम आरंभ होने से पहले छह रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह निर्णय किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां कहा कि हरियाणा भी किसानों की आय दोगुनी करने में अहम भूमिका निभा रहा है। हरियाणा, देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है। इस वर्ष भी राज्य सरकार ने गन्ने का भाव 12 रुपये प्रति किवंटल बढ़ाकर 350 से 362 रुपये किया है। यह देश में तो सर्वाधिक है और हाल ही में चुनाव वाले पड़ोसी राज्य पंजाब से भी दो रुपये ज्यादा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रबी की छह फसलों की एमएसपी में 40 से 400 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। यहां तक कि कई फसलों में तो 100 प्रतिशत तक की भी बढ़ोतरी हुई है। अगले वर्ष भी इसी तरह एमएसपी में बढ़ोतरी होती रहेगी तो किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी।