मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Haryana Road Map : पांच साल का रोडमैप तैयार करेगी उच्च शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर ली अधिकारियों से रिपोर्ट

06:25 PM Apr 26, 2025 IST
शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (ट्रिब्यून न्यूज सर्विस)

Advertisement

Haryana Road Map : हरियाणा के उच्चतर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद को आगामी पांच साल का रोड मैप तैयार करने के निर्देश दिए हैं। परिषद की चौथी बैठक में यह निर्देश जारी किए। दरअसल, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद राज्यभर में एनईपी के कार्यान्वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग और तकनीकी शिक्षा विभाग की नियमित बैठकें आयोजित करके एनईपी को लागू करने के निर्देश देते हुए रोड मैप तैयार करते हुए मार्केट की जरूरतों का ख्याल रखा जाए, जिससे युवाओं को रोजगार हासिल करने में कोई दिक्कत न आए।

Advertisement

बैठक के दौरान उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 20 करोड़ रुपए के प्रारंभिक आवंटन के साथ हरियाणा राज्य अनुसंधान कोष की स्थापना की जाए। परिषद ने विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन और दूरस्थ शिक्षा के विस्तार को बढ़ावा दिए जाने के साथ-साथ नए सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रम शुरू करने की सिफारिश की है।

उच्च शिक्षा विभाग को कॉलेजों में नामांकन बढ़ाने और सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) में सुधार के लिए केंद्रीकृत प्रवेश कार्यक्रम को संशोधित करने की सलाह दी है। बैठक में मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ़ राज नेहरू और बीबी भारती, परिषद के अध्यक्ष डॉ़ केसी शर्मा, तकनीकी शिक्षा के निदेशक केके कटारिया, एनसीटीई से डॉ़ राजीव और परिषद के एडवाइजर केके अग्निहोत्री सहित परिषद के सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHigher Education CouncilHindi Newslatest newsMahipal DhandaNayab GovernmentRoad Mapदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार