मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आबादी वाले स्थानों से हटायी जायेंगी हाईटेंशन तारें

07:43 AM Aug 21, 2023 IST
featuredImage featuredImage

गुरुग्राम, 20 अगस्त (हप्र)
विधायक सुधीर सिंगला ने पटेल नगर इलाके में मौजूद हाईटेंशन तारों के जाल को हटाने के काम की रविवार से शुरुआत की। इन तारों की वजह से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी होती है। हाईटेंशन बिजली लाइन की वजह से अनेक हादसे इस क्षेत्र में हो चुके हैं।
शिव मंदिर पटेल नगर में विधायक का तार उतारने में पटेल नगर शिव मंदिर कमेटी एवं पटेल नगर निवासियों ने विधायक सुधीर सिंगला एवं सुभाष सिंगला पार्षद का फूल माला एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा जो सम्मान उन्हें दिया गया है, इसके लिए वे सबके आभारी हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही उनके यही प्रयास रहे हैं कि जनहित का कोई भी काम न तो लंबित रहे और न ही उसमें समय लगे। फिर भी कुछ विभागीय कार्यवाही के चलते काम थोड़ी देरी से भी होते हैं। उन्होंने कहा कि नेक नीयत से उन्होंने इस हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए प्रयास किए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भी वे आभारी हैं कि जिन्होंने उनके द्वारा रखी गई समस्या को समझते हुए इसे दूर करने के आदेश दिए।
इस दौरान पार्षद सुभाष सिंगला, सुमेर सिंह तंवर, अमित गोयल, आशीष गुप्ता, अजय जैन, योगेश, एसएन शर्मा, सत्यनारायण, राजकुमार गुप्ता, मुकेश, संजय कौशिक, करण सिंह, बीएल यादव, कृष्ण यादव अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement