मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेज़ रफ्तार कार ने की नाका तोड़ने की कोशिश, चालक काबू

10:11 AM Jun 22, 2025 IST

पंचकूला, 21 जून (हप्र)
पंचकूला पुलिस के एक नाके पर शुक्रवार शाम को तैनात पुलिसकर्मियों ने तेज रफ्तार से बैरिकेड तोड़नेे की कोशिश कर रही कार को कड़ी मशक्कत के बाद रोका। यह घटना सेक्टर 20/21 की डिवाइडिंग रोड पर उस समय घटी जब नाके पर पुलिस चौकी सेक्टर-21 इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर दीदार सिंह, एएसआई संदीप, एसपीओ विनोद व एसपीओ सुरजीत सिंह मौजूद थे।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की एक अन्य वाहन को टक्कर मारकर तेज रफ्तार में क्षेत्र की ओर आ रही है। इस पर पुलिस ने नाके को सख्ती से बंद किया। कुछ समय बाद उक्त कार तेज रफ्तार से सेक्टर 20 की ओर से आती दिखाई दी, जिसमें चालक के साथ एक अन्य युवक भी मौजूद था।
पुलिस कर्मियों के कार रुकवाने के संकेत देने के बावजूद चालक ने वाहन रोकने के बजाय बैरिकेड्स की ओर मोड़ दिया। साइड सीट पर बैठे युवक ने भी चालक को गाड़ी भगाने का इशारा किया। कार ने सीधे बैरिकेड में टक्कर मारी, जिससे ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। मौका पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बड़ी मुश्किल से गाड़ी को रोका। गाड़ी रुकने के बाद चालक पुलिस से बहस करने लगा और उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। वहीं गाड़ी का अगला शीशा टूटा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वाहन पहले किसी हादसे में शामिल रहा है।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम प्रवेश पीर मुछल्ला और साथ बैठे युवक ने अपना नाम मंजीत जिला जींद बताया।

Advertisement

Advertisement