For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

High Seas Drug Bust अरब सागर में ‘ड्रग्स धमाका’1,800 करोड़ की खेप जब्त, तस्कर भाग निकले

09:35 AM Apr 14, 2025 IST
high seas drug bust अरब सागर में ‘ड्रग्स धमाका’1 800 करोड़ की खेप जब्त  तस्कर भाग निकले
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

अहमदाबाद, 14 अप्रैल (एजेंसी)

Advertisement

High Seas Drug Bust गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने एक बड़े संयुक्त अभियान में अरब सागर से करीब 300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं, जिसकी अनुमानित कीमत 1,800 करोड़ रुपये बताई गई है। तस्करों ने तटरक्षक पोत को देखकर मादक पदार्थ को समुद्र में फेंक दिया और अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) की ओर भाग गए।

तटरक्षक बल की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री ‘मेथमफेटामाइन’ होने का संदेह है। मामले की विस्तृत जांच गुजरात एटीएस द्वारा की जा रही है।

Advertisement

यह अभियान 12 और 13 अप्रैल की रात को अंजाम दिया गया, जिसमें एटीएस और तटरक्षक बल की संयुक्त टीम ने गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी और तत्काल कार्रवाई की।

विशेषज्ञों के अनुसार, इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की जब्ती गुजरात तट को मादक पदार्थ तस्करी का नया गेटवे बनाने की कोशिशों को रोकने की दिशा में बड़ी कामयाबी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement