मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

High pressure box burst : न्यूट्रिमेड कंपनी में हाई प्रेशर बॉक्स फटा, एक कर्मचारी गंभीर

01:18 AM Mar 23, 2025 IST
बल्लभगढ़, 22 मार्च (निस)थाना क्षेत्र सदर बल्लभगढ़ के अंतर्गत आईएमटी चौकी सेक्टर-68 में शुक्रवार शाम करीब 6. 40 बजे एक कंपनी के अंदर हादसा हुआ। न्यूट्रिमेड लिमिटेड कंपनी में एक मशीन का हाई.प्रेशर बॉक्स अचानक फट गया। इस धमाके में कंपनी का कर्मचारी जसवीर घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद जसवीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों मोहन के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि पूरी कंपनी में अफरा-तफरी मच गई। इस भगदड़ में एक अन्य कर्मचारी सागर को भी हल्की चोटें आई हैं। धमाके के कारण कंपनी की चौथी मंजिल पर स्थित शीशे और इंटीरियर को भी भारी नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही आईएमटी चौकी इंचार्ज, एडिशनल एसएचओ सदर बल्लभगढ़ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आईएमटी पुलिस चौकी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि आईएमटी में न्यूट्रिमेड लिमिटेड के नाम से कंपनी है। इस कंपनी के मालिक का नाम डॉ. टीएन तिवारी है। इस कंपनी में बच्चों के लिए चॉकलेट, सेरेलक, हॉर्लिक्स जैसे उत्पाद बनाए जाते हैं। कंपनी में करीब 35-36 कर्मचारी काम करते हैं।

Advertisement

हाई-प्रेशर ड्रॉयड बॉक्स फट गया

चौकी इंचार्ज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मशीन का हाई-प्रेशर ड्रॉयड बॉक्स अत्यधिक दबाव की वजह से फट गया। हादसे के वक्त मशीन के पास जसवीर खड़ा था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जसवीर मूलरूप से राजस्थान का रहने वाला है। वह फिलहाल सीकरी गांव में किराए पर रहता था।

फायर ब्रिगेड ने किया मशीन को ठंडा

पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे के पीछे कोई लापरवाही थी या यह एक आकस्मिक घटना थी। उन्होंने बताया कि जब हादसा हुआ, उस समय प्रेशर मशीन बहुत ज्यादा गर्म थी। मशीन को ठंडा करने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया था।

Advertisement
Tags :
High pressure box burstNutrimed companyन्यूट्रिमेड लिमिटेडहाई-प्रेशर ड्रॉयड बॉक्स