For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वाटर सेस युक्तिकरण के लिए बनेगी हाई पावर कमेटी

11:36 AM Jun 07, 2023 IST
वाटर सेस युक्तिकरण के लिए बनेगी हाई पावर कमेटी
Advertisement

शिमला, 6 जून (निस)

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने ऊर्जा उत्पादक कंपनियों की मांग के मुताबिक प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित वाटर सेस के युक्तिकरण के मकसद से ऊर्जा सचिव की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी के गठन का फैसला लिया है। कमेटी में जल शक्ति विभाग, वित्त विभाग और विधि विभाग के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कमेटी ऊर्जा उत्पादकों से जल कर लगाने के मुद्दे पर चर्चा करेगी। यह निर्णय मंत्रिमंडल की बैठक आज शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। मंत्रिमंडल ने कांगड़ा ज़िला के ज्वालामुखी और फतेहपुर तथा हमीरपुर ज़िला के भोरंज में प्राथमिक स्तर तक राजीव गांधी राजकीय मॉडल डेे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए निर्माण गतिविधियां आरम्भ करने की अनुमति प्रदान की। मंत्रिमंडल ने कारागार विभाग में जेल वार्डरों के 69 पद भरने का निर्णय लिया।

Advertisement

मंत्रिमंडल ने कारागार विभाग के सोलन जिला स्थित नालागढ़ (किशनपुरा) उप-जेल में विभिन्न वर्गों के 20 पदों को भरने का निर्णय भी लिया। मंत्रिमंडल ने अशंकालिक पंचायत चौकीदारों के मासिक मानदेय को 6200 रुपये से बढ़ाकर 6700 रुपये करने का निर्णय भी लिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×