पीएम हाउस में हुई हाई लेवल की बैठक
09:50 PM Apr 30, 2025 IST
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई। सूत्रों के मुतािबक देर सायं शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भी पीएम से मुलाकात की। समझा जाता है कि भारत की संभावित प्रतिक्रिया को लेकर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई।
भारत-पाक डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर की बात
नयी दिल्ली (ट्रिन्यू) : जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर लगातार हो रही गोलीबारी के बीच भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने टेलीफोन हॉटलाइन पर बातचीत की। भारत ने एलओसी पर पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना उकसावे के किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ पाकिस्तान को चेतावनी दी। सूत्रों ने बताया कि यह एक नियमित साप्ताहिक कॉल थी, जिसमें गोलीबारी का मामला उठाया गया।
Advertisement
Advertisement