For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से मिले एचफुक्टो के पदाधिकारी

09:48 AM Aug 01, 2024 IST
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से मिले एचफुक्टो के पदाधिकारी
Advertisement

रोहतक, 31 जुलाई (हप्र)
हरियाणा फेडरेशन ऑफ कॉलेज यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (एचफुक्टो) के पदाधिकारियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में एसएमसी कार्यक्रम में आई प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से अपनी मांगों को लेकर मुलाकात की। एचफुक्टो प्रतिनिधमंडल ने शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की अध्यक्षता में एसीएस व महानिदेशक की जल्द ही बैठक आयोजित करने की मांग की। इससे पूर्व, एचफुक्टो की राज्य स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच व एआईफुक्टो के उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र चाहर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा गवर्नमेंट कॉलेज टीचर एसोसिएशन, हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक, गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार , जेसी बोस विश्वविद्यालय फरीदाबाद, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी गुड़गांव, सुपवा विश्वविद्यालय रोहतक, डिक्रस्ट विश्वविद्यालय मुरथल व इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर रेवाड़ी, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद, के शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गये कि विश्वविद्यालयों की अकादमिक स्वायत्तता को बहाल करें। राज्य सरकार उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न विश्वविद्यालयों को पेंशन एवं तनख्वाह का 100 प्रतिशत अनुदान सुनिश्चित किया जाए।विश्वविद्यालयों में एसएफएस के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से बजटीय पोस्ट पर कन्वर्ट किया जाए। बैठक में उपस्थित सभी संगठनों ने एक स्वर में राजकीय महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी को चार्जशीट किए जाने व नेता प्रतिपक्ष हरियाणा विधानसभा से मिलने पर उन सहित चार अन्य पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने कड़े शब्दों में भर्त्सना की व चार्जशीट व कारण बताओं नोटिस को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग की। बाद में एचफुक्टो की बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में पहुंची प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से मुलाकात की। बैठक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच, एआईफुक्टो के उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र चाहर, एचफुक्टो के महासचिव डा सुनील कुमार, हरियाणा कॉलेज टीचर एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष डॉ दयानंद मलिक, हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अमित चौधरी, जींद यूनिवर्सिटी प्रधान दो कुलदीप नारा, होटा के राज्य महासचिव डॉ. राजेंद्र सिंह, हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, डीक्रस्ट के प्रधान डॉ अजय कुमार, जेसी बोस प्रधान संजय कुमार, आइजीयू प्रधान डॉ सविता श्योराण, गुरुग्राम विश्विद्यालय से डॉ. रेनू चौधरी, जीजेयू से डॉ. विनोद गोयल, सुपवा प्रधान इंद्रनील घोष, मडूटा से. डॉ प्रदीप गहलोत, डॉ. करमवीर शयोकंद, डॉ. एकता नरवाल, डॉ. हरकेश सहरावत ने भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement