प्राध्यापकों के प्रदर्शन में पहुंचे एचफक्टो, एआईफक्टो
रोहतक (हप्र): देश के नामी फिल्म इंस्टीट्यूट स्थानीय डीएलसी सुपवा विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट संस्थान बनाने की इच्छा से आए नियमित प्राध्यापक अपने अधिकारों की प्राप्ति और नियमों से छेड़खानी बंद करवाने की मांग को लेकर पिछले 101 दिनों हैं विमर्शरत हैं। इस मौके पर एचफक्टो और एमडीयू टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास सिवाच व एआईफक्टो महासचिव नरेंद्र चाहर ने धरने-प्रदर्शन में शिरकत की। प्रदेश के दोनों शिक्षक नेताओं ने डीएलसी सुपवा प्रबंधन को चेतावनी दी है कि इन प्राध्यापकों को अकेला न समझा जाय, इनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए। डॉ विकास सिवाच ने विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों की मांगों को लेकर गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि डीएलसी सुपवा के नियमित और योग्यता प्राप्त प्राध्यापकों की जायज मांगों का प्रशासन निराकरण नहीं कर रहा यह बहुत निंदनीय है। एआईफक्टो के महासचिव नरेंद्र चाहर ने भी शिक्षकों को समर्थन देते हुए कहा कि हरियाणा के प्राध्यापकों का सबसे बड़ा संगठन आपके साथ हैं। सुपवा शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रनील घोष ने मांग की कि शिक्षकों को न्याय दिया जाए।