इस्राइल के फुटबॉल मैदान पर हिज़बुल्ला ने दागे राकेट, 12 बच्चों की मौत
तेल अवीव, 28 जुलाई (एपी)
इस्राइल के कब्जे वाले ‘गोलन हाइट्स’ में शनिवार को एक फुटबॉल मैदान पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम 12 बच्चों और किशोरों की मौत हो गई। यह हमला इस्राइल और लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से इस्राइल की उत्तरी सीमा पर किया गया सबसे घातक हमला है। हालांकि हिजबुल्ला ने इसमें अपनी किसी भी भूमिका से इनकार किया है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि हिजबुल्ला को ‘इस हमले की ऐसी भारी कीमत चुकानी होगी, जो उसने पहले कभी नहीं चुकाई है।’ इस्राइली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इसे सात अक्तूबर को हुए हमास के हमले के बाद नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला बताया। उन्होंने बताया कि हमले में 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। वहीं, हिजबुल्ला का किसी हमले से इनकार करना असामान्य बात है।