For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वालीबॉल प्रतियोगिता में हेरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेशनल स्कूल प्रथम

06:27 AM Dec 23, 2024 IST
वालीबॉल प्रतियोगिता में हेरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेशनल स्कूल प्रथम
रेवाड़ी में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 22 दिसंबर (हप्र)
जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हेरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्ानल स्कूल में जिला वालीबॉल संघ की ओर से जिला स्तरीय सीनियर व जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें हेरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्ानल स्कूल के खिलाड़ी छाए रहे। करावरा मानकपुर स्थित स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में खेल वालीबॉल नर्सरी हेरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्ानल स्कूल के खिलाड़ियों ने स्कूल निदेशक कमल यादव व वालीबॉल कोच निशांत यादव के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। वालीबॉल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग लड़कों के वर्ग में खेल नर्सरी हेरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्ानल स्कूल ने प्रथम तथा न्यू ईरा स्कूल कुंड की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों के जूनियर वर्ग में विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुंड ने प्रथम तथा आरवीए एकेडमी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। लड़कियों के सीनियर वर्ग में राव तुलाराम स्टेडियम प्रथम, व खेल स्टेडियम नेहरूगढ़ की टीम
द्वितीय रही।
जूनियर वर्ग लड़कियों में खेल नर्सली हेरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्ानल स्कूल पहले तथा खेल स्टेडियम नेहरूगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान राज्य स्तरीय ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए ग्लैक्सी इंटरनेश्ानल खेल नर्सरी के खिलाड़ियों जतिन, नीलेश, नीतिका, मीनाक्षी, खुशी, योगिता, पिंटू का चयन किया गया। रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी तथा प्रदेश पर भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जिला वालीबॉल संघ के वाइस प्रेजिडेंट निशांत यादव, कोषाध्यक्ष गौरव देशवाल, भाजपा के महामंत्री जयराज यादव, करावरा मानकपुर के सरपंच सतीश, नरेश पंच, स्कूल प्रिंसिपल रश्मि यादव समेत अन्य अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement