For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंटर प्रोजेक्ट टेबल टेनिस महिला एकल में हेरावती, पुरुष एकल में भानु रहे प्रथम

08:15 AM Dec 16, 2024 IST
इंटर प्रोजेक्ट टेबल टेनिस महिला एकल में हेरावती  पुरुष एकल में भानु रहे प्रथम
रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल में आयोजित इंटर प्रोजेक्ट टेबल टेनिस टूर्नामेंट के समापन समारोह में प्रतिभागी मुख्य अतिथि एवं परियोजना के अन्य अधिकारियों के साथ।-हप्र
Advertisement

रामपुर बुशहर,15 दिसंबर (हप्र)
एसजेवीएनएल के रामपुर जल विद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल में दो दिवसीय इंटर प्रोजेक्ट टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया। प्रतिभागी टीमों में रामपुर एचपीएस, एनजेएचपीएस, एलएचईपी, सीएचक्यू और एसजीईएल की टीमें मुख्य रूप से शामिल रहीं। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि एनजेएचपीएस के ईडी/एचओपी मनोज कुमार रहे, वहीं रामपुर एचपीएस के सीजीएम/ एचओपी विकास मारवाह ने अपने वर्चुअल संदेश देकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुनील चौधरी, जीएम/एचओपी, एलएचईपी ने शिरकत की। पुरुष टीम चैंपियनशिप में सीएचक्यू शिमला ने प्रथम स्थान, एसजीईएल ने दूसरा स्थान तथा रामपुर एचपीएस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष युगल में भानु शर्मा और मिलाप वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कुलदीप गर्ग और पंकज उपविजेता रहे। महिला युगल में सुश्री वंदना और सुश्री हेरावती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुश्री सोलंकी और सुश्री कविता उपविजेता रहीं। महिला एकल में सुश्री हेरावती ने जबकि पुरुष एकल में भानु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में सीजीएम बीपी सिंह ने रामपुर एचपीएस के सभी विभागाध्यक्षों सहित सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement