मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

33 साल पुराना विश्व रिकार्ड मामूली अंतर से चूकी हेराह

12:55 PM Aug 23, 2021 IST

यूजीन (अमेरिका), 22 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

जमैका की फर्राटा धाविका इलेनी थाम्पसन हेराह ने प्रीफोनटेन क्लासिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के अपने प्रदर्शन में सुधार किया लेकिन वह फ्लोरेन्स ग्रिफिथ जॉयनर के 33 साल पुराने विश्व रिकार्ड को तोड़ने से चूक गयी।

थाम्पसन ने शनिवार को महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 10.54 सेकंड में पूरी की जो इस साल विश्व में किसी भी एथलीट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 10.61 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने इसमें सुधार किया, लेकिन जॉयनर का 1988 में बनाया गया 10.49 सेकंड का रिकार्ड अब भी उनकी पहुंच से बाहर है। ओलंपिक की तरह थाम्पसन के बाद जमैका की ही शेली एन फ्रेजर प्राइस और शेरिका दूसरे और तीसरे स्थान पर रही।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘विश्वपुरानामामूलीरिकार्डहेराह