For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hera Pheri 3 Controversy : बाबू राव रिटर्न्स... फिर से बनेगी ‘हेरा फेरी’ की क्लासिक तिकड़ी, परेश रावल बोले- आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते

10:10 PM Jun 30, 2025 IST
hera pheri 3 controversy   बाबू राव रिटर्न्स    फिर से बनेगी ‘हेरा फेरी’ की क्लासिक तिकड़ी  परेश रावल बोले  आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते
Advertisement

नई दिल्ली, 30 जून (भाषा)

Advertisement

चर्चित कॉमेडी फिल्म ‘हेरा फेरी 3' को लेकर जारी विवाद अब खत्म हो गया है। खुद दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म में अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी। इससे पहले मई में परेश रावल ने फिल्म से अलग होने का ऐलान किया था।

अब रावल फिर से प्रियदर्शन के निर्देशन में फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ काम करते नजर आएंगे। रावल के फिल्म से अलग होने की घोषणा के बाद अक्षय ने मुकदमा दायर किया, जो अपनी कंपनी 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के माध्यम से इस फिल्म के निर्माता भी हैं। रावल अब पुनः फिल्म से जुड़ गए हैं।

Advertisement

हाल में एक पॉडकास्ट में परेश रावल ने बताया कि अब वह फिर से फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म पहले भी आने ही वाली थी, लेकिन हमें आपस में कुछ चीजें ठीक करनी थीं। प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील ये सभी लोग कई सालों से अच्छे दोस्त हैं और बहुत रचनात्मक भी। अभिनेता ने अक्षय के मुकदमे का जिक्र करते हुए कहा कि कोई विवाद नहीं है।

अक्षय ने रावल से 25 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की थी। रावल ने कहा कि जब लोग किसी चीज को इतना पसंद करते हैं, तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें मेहनत से बनाई गई चीज दें। आप चीजों को हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उन्हें (फिल्म) दो। इसलिए, मेरी राय थी कि सब साथ में आएं, मेहनत करें। और कुछ नहीं। अब सब सुलझ गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement