मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

HEPB 17th Meeting : नए उद्योगों को करोड़ों रुपये को विशेष प्रोत्साहन पैकेज, एचईपीबी की बैठक में कई प्रोजेक्टों को मंजूरी

08:33 PM Apr 22, 2025 IST
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 22 अप्रैल।
HEPB 17th Meeting : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए जिला झज्जर में हरियाणा का पहला मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट तथा जिला अंबाला में कैप्टिव सोलर पावर प्लांट की स्थापना के लिए वायु प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 37 करोड़ 68 लाख रुपये के विशेष प्रोत्साहन पैकेज को स्वीकृति प्रदान की है।

Advertisement

मंगलवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड (HEPB) की 17वीं बैठक के दौरान यह स्वीकृति प्रदान की गई। परियोजना के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में कार्यकारी अधिकार प्राप्त समिति (ईईसी) की सिफारिश के आधार पर एचईपीबी द्वारा अनुमोदित किया गया। बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा और सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी मौजूद रहे।

बैठक में महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्र में इस परियोजना की स्थापना से न केवल राज्य में महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित होगा बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर भी पैदा होंगे। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। परियोजना के तहत कुल 125.49 करोड़ रुपये के निवेश में से 72.24 करोड़ रुपये की राशि मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए, जबकि 48.25 करोड़ रुपये कैप्टिव सोलर पावर प्लांट में निवेश किए जाएंगे।

Advertisement

यह हरियाणा का पहला मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट होगा, जिससे राज्य में लगभग 100 रोजगार के अवसर सृजित होंगे। बोर्ड ने एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के लिए निवेश समयसीमा को तीन साल से आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की। यह कंपनी हरियाणा के नूंह जिले के आईएमटी सोहना में लिथियम-आयन सेल/बैटरी के निर्माण के लिए एक मेगा परियोजना स्थापित कर रही है।

इसमें दो दो चरणों में कुल 7,083 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। परियोजना के तहत प्रथम चरण में 3,595 करोड़ रुपये और दूसरे चरण में 3,488 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 6,700 से अधिक स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। बोर्ड ने मेसर्स पैनासोनिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए मूल रूप से स्वीकृत 25.58 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन के विशेष पैकेज को मेसर्स पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित करने और जारी करने को भी स्वीकृति प्रदान की।

झज्जर के बीड-दादरी गांव के टेक्नोपार्क में मेगा प्रोजेक्ट स्थापित किया जाएगा, जहां रेफ्रिजरेटर निर्माण के लिए 114 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इससे 150 से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव सुरेश और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement
Tags :
Captive Solar Power PlantChief Secretary Anurag RastogiCM Nayab Singh SainiDainik Tribune newsHaryana Enterprise Promotion Boardharyana newsHaryana review meetingHEPBHindi NewsIndustrial Developmentlatest newsMedical Liquid Oxygen Plantदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज