मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में हेमसा का प्रदर्शन 18 को

07:15 AM Dec 08, 2024 IST
यमुनानगर में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर आंदोलन की जानकारी देते हेमसा के सदस्य। -हप्र

यमुनानगर, 7 दिसंबर (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) 18 दिसंबर को पंचकूला के शिक्षा सदन में प्रदर्शन करेगा। राकेश दलाल के नेतृत्व में एसोसिएशन ने डिप्टी डीईओ शिव कुमार धीमान को प्रदर्शन का नोटिस दिया। इस अवसर पर राकेश दलाल ने बताया कि शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय और स्कूलों में कार्यरत मिनिस्ट्रियल स्टाफ के साथ लगातार शोषण हो रहा है। जिसके खिलाफ हेमसा हमेशा आंदोलन करता रहा है।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 23 अगस्त 2022 में हरियाणा भवन में अधिकारियों के साथ हेमसा की वार्ता हुई थी और 9 बातों पर सहमति बनी थी। अभी तक उन मांगों का कोई समाधान नहीं हुआ। जानबूझकर कर फील्ड मिनिस्टीरियल स्टाफ को परेशान किया जा रहा है। 2020 में थोपी गई ट्रांसफर ड्राइव की सजा आज भी लिपिक भुगत रहे हैं। वर्कलोड अनुसार नये पदों की सरंचना नहीं। पदोन्नति मामले, एसीपी मामलों को भी जानबूझकर रोका जाता है।
हेमसा की मुख्य मांगें हैं कि ट्रांसफर ड्राइव की समीक्षा कर दूरदराज भेजे लिपिक का तुरंत समायोजन किया जाये। वरिष्ठता सूची को दुरुस्त कर सभी पदों पर समयबद्ध पदोन्नति की जाये, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापना अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपाधीक्षक व आंकड़ा सहायक, सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सहायक का पद, एसीपी प्रोमोशनल पद की और सभी लम्बित एसीपी का तुरंत निपटान किया जाये। इस तरह के शोषण के खिलाफ हेमसा 18 दिसम्बर को शिक्षा सदन पंचकूला पर प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर जसविंदर कौर, रीटा देवी, मनोज कुमार, योगेश कुमार, नमन, चेतन, विक्रम सिंह, अशोक कुमार और जसपाल सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement