मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हेमसा 18 को करेगी शिक्षा सदन पर मास डेपुटेशन प्रदर्शन, डायरेक्टर के नाम सौंपा नोटिस

07:29 AM Dec 12, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में बुधवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हेमसा के पदाधिकारी। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 11 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन (हेमसा) संबंद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा जिला कमेटी सदस्यों ने जिला प्रधान टिक्का सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग कर डीईईओ विनोद कुमार की मार्फत डायरेक्टर के नाम मास डेपुटेशन प्रदर्शन का नोटिस सौंपा।
इस अवसर पर राज्य प्रधान संदीप सांगवान व राज्य महासचिव हितेन्द्र सिहाग ने बताया कि राज्य कमेटी के निर्णय अनुसार शिक्षा विभाग फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मी अपनी मांगों को लेकर आगामी 18 दिसंबर को शिक्षा सदन पंचकूला पर मास डेपुटेशन प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा सदन पंचकूला में विराजमान अफसरशाही मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों की सुनवाई नहीं कर रही, जिसको लेकर फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों में अफसरशाही की कार्यप्रणाली को लेकर काफी रोष है। पूर्व शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में 23 अगस्त, 2022 को हरियाणा भवन चंडीगढ़ में अधिकारियों की देख-रेख में मांग पत्र में से 9 बिंदुओं पर सहमति बनी थी। लगभग 27 माह बीत जाने के बाद ढाक के तीन पात हैं। किसी भी प्रकार की मांग व समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। समस्याओं का समाधान तो दूर रहा, बल्कि समस्याएं लगातार बढ़ती ही जा रही है।
हेमसा राज्य कमेटी ने बार-बार अधिकारियों से मुलाकात कर अनुरोध किया है, लेकिन फाइलें ज्यों की त्यों पड़ी हैं। ऑनलाइन टीचर ट्रांसफर पॉलिसी थौपकर मामूली वेतनप्राप्त कर्मियों को 300-350 किलोमीटर दूर-दराज बदल दिया गया। बार-बार अपील करने के बाद भी ट्रांसफर ड्राइव चलाकर समाधान नहीं किया गया। साथ ही वरिष्ठता सूची में भी काफी खामियां हैं।

Advertisement

Advertisement