हेमसा का प्रतिनिधिमंडल 28 को सौंपेगा डायरेक्टर को नोटिस
भिवानी, 25 दिसंबर (हप्र)
सरकार व शिक्षा विभाग से खफा फील्ड मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों ने चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। आंदोलन के प्रथम चरण में जिला स्तर पर विस्तृत बैठक कर डीईओ के जरिये नोटिस भेजे गए थे। द्वितीय चरण में 28 दिसंबर को राज्य कमेटी का प्रतिनिधिमंडल निदेशक को अपनी मांगों का नोटिस सौंपेगा तथा 10 जनवरी को शिक्षा सदन पंचकूला पर हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही साझी मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 4 फरवरी को रोहतक में होने वाली आक्रोश रैली में भी बड़ी संख्या में भाग लेंगे। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन राज्य कोर कमेटी की ओर से प्रदेशाध्यक्ष संदीप सांगवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयभान यादव, उपाध्यक्ष बलबीर कुम्हारिया, महासचिव हितेंद्र सिहाग, कोषाध्यक्ष मुकेश खरब, प्रचार सचिव सुजान मालड़ा ने कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल स्टाफ कर्मियों की मांगों को अनुसना कर रद्दी की टोकरी में डाल दिया जाता है। शिक्षा मंत्री के साथ हुए समझौते को भी 16 माह बीत जाने के बाद भी लागू नहीं किया गया। भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पेपरलैस ऑफिस, स्टॉफिंग पॉलिसी, एनईपी लागू कर रोजगार को भी समाप्त कर रही है।