मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में हेमंत सांगवान ने स्वर्ण पदक जीत रचा इतिहास

06:57 AM Nov 04, 2024 IST
गोल्ड विजेता हेमंत सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 3 नवंबर (हप्र)
गांव खेड़ी बूरा के युवा मुक्केबाज हेमंत सांगवान ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया है। हेमंत ने 90 किलोग्राम भारवर्ग में अमेरिका के कोलोराडो में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल बाउट में 4-1 के स्कोर से जीत हासिल की।
हेमंत की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के मौजिज लोगों व खेल से जुड़े दिग्गजों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि आगे भी वो लगातार विश्व स्तर पर युवा हरियाणा व देश के नाम को रोशन करते हुए इंटरनेशन प्रतियोगिताओं में पदक लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
कोच हितेश देशवाल ने बताया कि यूएसए में 25 अक्टूबर से 3 नंवबर तक आयोजित चैंपियनशिप में हेमंत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमेरिका में भी भारत का तिरंगा शान से ऊंचा किया। पहले मुकाबले में इटली के बाॅक्सर को एकतरफा 5-0 से मात दी वहीं दूसरे मैच में कोरिया के मुक्केबाज को मात दी। खिताबी बाउट में उसने यूएसए के खिलाड़ी को शानदार तरीके से मात देते हुए 4-1 से जीत हासिल कर देश के लिए गोल्ड मैडल जीता है। हेमंत की इस उपलब्धि पर मुक्केबाजी प्रधान सतपाल संधू, प्रवीन गहलोत, सोमबीर अहलावत, सूरजभान, अर्जुन अवार्डी जयभगवान, मंजीत डीपीई, पिता विनोद सांगवान, सुखबीर प्रधान, प्रीतपाल सांगवान व राकेश सांगवान ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

Advertisement