विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीत घर लौटे हेमंत का शानदार स्वागत
झज्जर, 5 नवंबर (हप्र)
चरखी दादरी निवासी व मौजूदा समय में झज्जर के राम नगर में रहने वाले हेमंत सांगवान ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अमेरिका में आयोजित मुक्केबाजी की विश्व प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल किया है। अंडर-19 विश्व चैंपियनशिप में सांगवान ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीतकर अपना परचम लहराया। मंगलवार को जब हेमंत झज्जर के रामनगर स्थित अावास पर पहुंचे तो परिजनों और स्थानीय लोगों ने शानदार स्वागत किया। घर के मुख्य दरवाजे पर हेमंत की आरती उतारी गई। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी ललीता और कोच हितेष मौजूद रहे।
हेमंत सांगवान ने जीत का श्रेय कोच और परिजनों को दिया। उन्होंने कहा कि इन्हीं की मेहनत की बदौलत उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उनके कोच हितेष और माता-पिता का सपना है कि वे बॉक्सिंग में मुकाम हासिल करें। यहां तक का सफर चुनौतियों भरा रहा है। उम्मीद है कि आगे भी अच्छा खेलेंगे और देश के लिए गौरव अर्जित करेंगे। जिला खेल अधिकारी ललीता ने कहा कि हेमंत के यह मुकाम हासिल करने पर उन्हें बेहद खुशी है और वह इसे शब्दों से बयां नहीं की जा सकती।
हेमंत एक साहसी और मेहनती खिलाड़ी है, जिसकी मेहनत का परिणाम आज सभी के सामने हैं। उम्मीद यही है कि ओलम्पिक में वह गोल्ड जीतेगा। कोच हितेष भी इस मौके पर खुशी से अभिभूत नजर आए। उन्होंने कहा कि हेमंत कर्मठ और मेहनती है, इसी मेहनत के बलबूते पर उसने यह मुकाम हासिल किया है।
बता दें कि यह विश्व चैंपियनशिप अमेरिका में 25 अक्तूबर से तीन नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में हेमंत ने अपने पहले मुकाबले में इटली के बॉक्सर को एकतरफा 5-0 से मात दी।
दूसरे मैच में कोरिया के मुक्केबाज को भी एकतरफा हराया। खिलाबी बाउट में हेमंत ने अमेरिका के खिलाड़ी को 4-1 से शिकस्त दी। हेमंत की मां सुनीता व पिता विनोद हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।