For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आशा वर्कर यूनियन की प्रधान बनीं हेमलता, सुधा सचिव चुनीं गई

02:50 AM Jun 11, 2025 IST
आशा वर्कर यूनियन की प्रधान बनीं हेमलता  सुधा सचिव चुनीं गई
फरीदाबाद में आशा वर्कर यूनियन के जिला प्रतिनिधि सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता। हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 10 जून (हप्र)आशा वर्कर यूनियन हरियाणा (सीटू) का छठा जिला सम्मेलन बसेलवा कालौनी सीटू कार्यालय में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में आशा वर्कर यूनियन की राज्य प्रधान सुरेखा, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुभाष लांबा, सीटू जिला कमेटी के प्रधान निरंतर पाराशर, सचिव वीरेंद्र व उप प्रधान विजय झा मौजूद थे।
Advertisement

आशा वर्कर यूनियन के चुनाव हुए संपन्न

यूनियन की राज्य प्रधान सुरेखा व सीटू के जिला अध्यक्ष निरंतर पाराशर की देखरेख में संपन्न हुए जिला सम्मेलन में सर्व सम्मति से हेमलता को जिला प्रधान, सुधा को सचिव व नीलम को जिला कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा सुशीला, अनीता, पूजा गुप्ता को उप प्रधान और शाहीन परवीन, संगीता, कुसुम व सीमा को सहसचिव सहित 27 सदस्यीय जिला कमेटी का चुनाव किया गया।

इस अवसर पर यूनियन के 14-15 जून को सिवाह पानीपत में होने वाले छठे राज्य सम्मेलन के लिए 11 डेलीगेट्स का भी चुनाव किया गया। सम्मेलन में जिला सचिव सुधा ने आंदोलनात्मक व सांगठनिक और नीलम ने वित्त की लिखित रिपोर्ट पेश की। जिसको डेलीगेट्स से बहस करने के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया।

Advertisement

अपनी मांगोें को लेकर आंदोलनरत आशा वर्कर यूनियन

सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए राज्य प्रधान सुरेखा ने कहा कि आशा वर्कर अपनी नियमित होंने और 26 हजार रुपए न्यूनतम वेतन आदि कई मांगों को लेकर लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। उन्होंने कहा 8 अगस्त 2023 से आशा वर्करों को 73 दिन की हड़ताल करने पर मजबूर किया। सरकार ने आंदोलन को कुचलने के लिए अपनाएं गए तमाम हथकंडे विफल होने के बाद सरकार को बातचीत करने पर मजबूर होना पड़ा।

बातचीत में 2100 रुपए बढ़ोतरी सहित हड़ताल अवधि का मानदेय देने और केंद्र सरकार के मानदेय में बढ़ोतरी करवाने के लिए पत्र लिखने सहित 500 रुपए ड्रेस बढ़ोतरी, 200 रुपए ट्रवेल सीएचओ द्वारा भी 1000 रुपए बढ़ोतरी अप्रेजल काम में बढ़ोतरी पर सहमति बनी, जिसको लागू नहीं किया गया।

जिला सचिव सुधा ने आरोप लगाया कि आशाओं पर काम का बोझ लादा जा रहा है। लेकिन मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की जा रही। जिसको लेकर आशा वर्करों में रोष बढ़ता जा रहा है। जिला प्रधान ने ऐलान किया कि जिले की सभी आशा 9 जुलाई को केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और कर्मचारी संघों की फेडरेशन के आह्वान पर होने वाली हड़ताल में बढ़-चढ़कर शामिल होगी।

अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लांबा ने सम्मेलन का समापन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों को कर्जों व टैक्सों को माफ कर रही है और दूसरी तरफ आम आदमी के खाने-पीने और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि 9 जुलाई को होने वाली राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल देश में चल रहे हिंदू मुस्लिम के नैरेटिव को बदलने में सहायक होंगी। उन्होंने सभी डेलीगेट्स से 9 जुलाई की हड़ताल को सफल बनाने के आह्वान के लिए सम्मेलन का समापन किया।

Advertisement
Tags :
Advertisement