मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हेमा मालिनी ने भरा पर्चा, योगी ने उठाया- मथुरा-काशी मुद्दा

06:40 AM Apr 05, 2024 IST

मथुरा (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने बृहस्पतिवार को नामांकन दाखिल किया। मथुरा से वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में सांसद चुनी गई हेमा मालिनी को पार्टी ने लगातार तीसरी बार इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। हेमा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मथुरा में यमुना की सफाई का काम पूरा करना, 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का निर्माण और रेल पटरी का निर्माण जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। इस सवाल पर कि पिछले 10 साल में यमुना साफ क्यों नहीं हो पाई, हेमा मालिनी ने कहा, ‘यह इतना आसान नहीं है। 50 साल में भी तो किसी ने नहीं किया.... 10 साल में करना मुश्किल है। फिर भी हम लोग हैं, मोदी जी हैं, योगी जी हैं, हम सब मिलकर जल्दी से यह काम कर लेंगे।’ हेमा के साथ मौजूद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी और मथुरा का मुद्दा उठाया।

Advertisement

Advertisement