जरूरतमंदों की मदद से मिलता है सुकून : सदाकौर सांगवान
08:26 AM Jun 17, 2025 IST
चरखी दादरी में सोमवार को खुशियों की दीवार संचालक को जरूरतमंदों के लिए सामान भेंट करती सदाकौर सांगवान। हप्र
चरखी दादरी, 16 जून (हप्र)
पूर्व सहकारिता मंत्री स्व. सतपाल सांगवान की पत्नी सदाकौर सांगवान ने सोमवार को ‘खुशियों की दीवार’ पहल के तहत जरूरतमंद लोगों के लिए नए कपड़े सहित अन्य आवश्यक घरेलू सामान उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा जरूरतमंदों की मदद से जो सुकून मिलता है, वह शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों का ऐसा सामान, जो उनके लिए अतिरिक्त है पर दूसरों के लिए जरूरी हो सकता है, ‘खुशियों की दीवार’ जैसी पहल के माध्यम से समाज की सेवा में लगाएं। एक छोटा प्रयास किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। वहीं संचालक संजय रामफल ने बताया कि वर्षों से जरूरतमंदों के लिए वे खुशियों की दीवार के माध्यम से गरीबों की सेवा कर रहे हैं।
Advertisement
Advertisement