जरूरतमंदों की मदद और कौशल विकास करना : डीसी
बल्लभगढ़ (निस)
एनटीपीसी फरीदाबाद की सीएसआर पहल के तहत बुधवार को नवपथ कौशल विकास केंद्र में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण एवं नेत्र शिविर समापन समारोह हुआ। कार्यक्रम में डीसी विक्रम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया और पौधारोपण व दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। डीसी ने सात गांवों के 41 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग वितरित किए और 65 जरूरतमंदों की मोतियाबिंद सर्जरी कराई गई। इसके साथ ही, महिला सशक्तिकरण के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत कौशल विकास केंद्र की शुरुआत की गई। उन्होंने दिव्यांगजनों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे चुनौतियों को स्वीकार कर आत्मनिर्भर बनें और सीएसआर के तहत दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं से बातचीत कर उन्हें कंप्यूटर, ब्यूटी एंड वेलनेस व टेलरिंग कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित किया। एनटीपीसी के महाप्रबंधक अतुल कमलाकर देसाई ने कहा कि एनटीपीसी सीएसआर के तहत समाज को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर एनटीपीसी के एडिशनल जीएम पंकज अरोड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।