मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चिनार मिल को दोबारा खड़ा करने के लिए हर स्तर पर मदद की जरूरत : सांसद धर्मबीर

07:34 AM Dec 29, 2024 IST
भिवानी में चिनार मिल के निरीक्षण के दौरान व्यापारियों से जानकारी लेते सांसद धर्मबीर सिंह। -हप्र

भिवानी, 28 दिसंबर (हप्र)
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह शनिवार को चिनार फैब्रिक्स मिल में पहुंचे। चिनार में शार्ट सर्किट से लगी आग से करोड़ों का नुकसान हो गया था। इसका जायजा लेते हुए सांसद ने मिल के मालिकों को आश्वासन दिया कि वह केंद्र व प्रदेश सरकार से मदद का रास्ता निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि मिल को दोबारा अस्तित्व में लाने के लिए बड़े स्तर पर मदद कि जरूरत है। सांसद ने कहा कि मिल में बड़ा नुकसान हुआ है। यह यूनिट तेजी के साथ आगे बढ़ रही थी। चिनार फैब्रिक्स का देश और दुनिया में नाम है। चिनार का कपड़ा दुनिया में जाता है, फैक्ट्री में आग लगने के कारण केवल मालिकों को ही करोड़ों का नुकसान नहीं हुआ, बल्कि इससे जुड़े हर व्यापारी, कर्मचारियों को भी झेलना पड़ा है। बड़ी संख्या में लोगों का व्यवसाय इससे जुड़ा है, इसलिए इसे जिंदा रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र और प्रदेश सरकार व इंश्योरेंस कंपनियों से बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि मिल मालिकों को जल्द से जल्द राहत मिले, किसी प्रकार की कोई खामी न रहे, इसका ध्यान रखा जाएगा।

Advertisement

Advertisement