For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बेटी की शादी में मेहमानों को उपहार में दिए हेलमेट

07:11 AM Feb 07, 2024 IST
बेटी की शादी में मेहमानों को उपहार में दिए हेलमेट
Advertisement

कोरबा, 6 फरवरी (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यक्ति ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए अनूठी पहल करते हुए अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को उपहार के रूप में हेलमेट दिए। कोरबा शहर के मुड़ापार इलाके के निवासी सेद यादव के परिवार के सदस्य भी सोमवार को हुई शादी में हेलमेट पहनकर नाचे।
मोटरसाइकिलों से विवाह स्थल पर पहुंचे मेहमान उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब दुल्हन के पिता ने उन्हें उपहारस्वरूप हेलमेट दिए। सेद यादव ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगा कि मेरी बेटी की शादी सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने का सबसे अच्छा अवसर है। मैंने मेहमानों से कहा कि जीवन अनमोल है और मैंने उनसे अपील की कि वे शराब पीकर गाड़ी न चलाएं क्योंकि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं इसी कारण से होती हैं।’ उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भी उनका समर्थन करने के लिए शादी में हेलमेट पहनकर नाचे। उन्होंने कहा, ‘मैंने मेहमानों को मिठाइयों के साथ करीब 60 हेलमेट बांटे।’

Advertisement

Advertisement
Advertisement