For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुरुग्राम से खाटू श्याम जी व सालासर तक शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

01:52 AM Apr 29, 2025 IST
गुरुग्राम से खाटू श्याम जी व सालासर तक शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
file
Advertisement

गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हप्र) : गुरुग्राम से खाटू श्याम जी व सालासर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। खाटू श्याम जी और सालासर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के बाद सरकार गुरुग्राम से चंडीगढ़ और गुरुग्राम से हिसार के रूट पर भी यह सेवा शुरू करेगी। वर्तमान में गुरुग्राम से चंडीगढ़ तक छह घंटे से ज्यादा का समय लगता है। इसी तरह हिसार तक भी चार से पांच घंटे लगते हैं।

Advertisement

एक से डेढ घंटे में तय होगा गुरुग्राम से खाटू श्याम का सफर

हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होने पर यह समय घटकर मात्र एक से डेढ़ घंटे का हो जाएगा।इस परियोजना को लेकर दोनों राज्यों के बीच हुई बैठक में आपसी सहयोग पर भी सहमति बन गई है। इसी साल जनवरी में हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर इस रूट के संभावित संचालन को लेकर प्रेजेंटेशन का अवलोकन किया था।

मंत्री से मिले विपुल गोयल

विपुल गोयल ने रविवार की शाम राजस्थान के नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम कुमार से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने गुरुग्राम से सालासर और खाटू श्याम धाम के लिए प्रस्तावित हेलिकॉप्टर टैक्सी सेवा को लेकर कई घंटे चर्चा की।

Advertisement

बैठक के दौरान गुरुग्राम से खाटू श्याम और सालासर धाम तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के तकनीकी, वित्तीय और व्यावसायिक पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ था। साथ ही विपुल गोयल ने गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ के बीच भी हेलिकॉप्टर सेवा की संभावनाओं पर स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए थे।

विपुल गोयल ने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेशवासियों को तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए तेज, सुरक्षित और आरामदायक विकल्प प्रदान करना है। इस पहल से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, रोजगार और सेवा क्षेत्र में भी विकास होगा।

हेलीकॉप्टर सेवा के लिये बनेगाा हेलीपोर्ट

जल्द ही इस सेवा के औपचारिक उद्घाटन की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है, जिससे हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालुओं को सीधा फायदा मिलेगा। बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट पेश करते समय गुरुग्राम के सेक्टर-84 में 16 एकड़ में हेलीपोर्ट के निर्माण की योजना की घोषणा की थी। यह हेलीपोर्ट क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी में सुधार करेगा। इस परियोजना को हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।

जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू

Advertisement
Tags :
Advertisement