For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Heinrich Klaasen Retirement : क्लासेन ने करियर को किया क्लोज, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

09:00 PM Jun 02, 2025 IST
heinrich klaasen retirement   क्लासेन ने करियर को किया क्लोज  इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Advertisement

केपटाउन, 2 जून (भाषा)

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने काम-जिंदगी में संतुलन लाने और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग में भी अपनी प्राथमिकताएं तय करने की कवायद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया। 33 वर्ष के क्लासेन ने पिछले साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब उन्होंने सफेद गेंद के प्रारूप से भी विदा ले ली है।

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिये चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 मैच खेलकर 2764 रन बनाए हैं। क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरे लिए यह दुखद दिन है। मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। मुझे यह तय करने में काफी समय लगा कि भविष्य में मेरे और परिवार के लिए क्या बेहतर है। यह काफी कठिन फैसला था लेकिन मैं इससे खुश हूं।

Advertisement

दुनिया भर में टी20 लीग में काफी लोकप्रिय बल्लेबाज क्लासेन ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेला और शतक भी लगाया। अब वह इस महीने के आखिर में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में सीएटल ओर्कास के लिए खेलेंगे। क्लासेन ने कहा कि पहले दिन से ही देश के लिये खेलना सबसे गौरव की बात रही और मैने हमेशा से इसका सपना देखा था।

उन्होंने कहा कि मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकूंगा। मैने कई अच्छे दोस्त बनाए जो जिंदगी भर रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने से मुझे महान लोगों से मिलने का मौका मिला जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने सभी कोचों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा।

Advertisement
Tags :
Advertisement