मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हाई राइज सोसायटी व लोअर टर्न आउट ट्रैक वाले केंद्रों पर जमकर हुआ मतदान

10:48 AM May 27, 2024 IST
गुरुग्राम के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में क्लब ट्यूलिप व्हाइट सेक्टर -69 मतदान केंद्र पर लगी मतदाताओं की भीड़।- फाइल चित्र
Advertisement

गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
गुरुग्राम जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हाई राइज सोसायटी में मतदान केंद्र बनाने के निर्णय के सकारात्मक नतीजे मिले हैं। इस बार गुरुग्राम जिले की बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 34 तथा गुड़गांव विधानसभा में या बीते चुनाव के कम मतदान प्रतिशत वाले एरिया में 18 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस बार इन 52 मतदान केंद्रों पर 32,987 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जो कि कुल मतदाताओं 61,248 का 53.62 प्रतिशत है। लोकसभा के पिछले आम चुनावों इन मतदान केंद्रों का औसत 40 से 45 फीसद रहा था।
हालांकि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान की अंतिम रिपोर्ट अभी जारी नहीं की गई है लेकिन इन मतदान केंद्रों से मिली जानकारी के आधार कई स्थानों पर मतदान की दर 60 फीसदी से अधिक रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार ने बताया कि बीते लोकसभा चुनाव में अनेक मतदान केंद्रों पर मतदान की दर बेहद कम थी। इस बार लो टर्न आउट वाले मतदान केंद्रों के आस-पास रहने वाले सिटीजन से फीडबैक लिया गया। इसी फीडबैक के आधार पर हाईराइज सोसायटी के कॉमन एरिया में मतदान केंद्र बनाए गए।
हाई वोटर टर्नआउट वाले टॉप फाइव मतदान केंद्र
गुरुग्राम जिला के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का मतदान केंद्र संख्या 172 पर 724 में से 505 मतदाताओं ने मतदान किया। सेक्टर 92 स्थित क्लब हाउस सरे होम्स क्रिसेंट पार्क सोसायटी में बने इस मतदान केंद्र की दर 69.75 फीसद रही। इसी विधानसभा के सेक्टर 82 स्थित क्लब हाउस मापस्को कासाबेला सोसायटी में बने मतदान केंद्र संख्या 420 पर 1270 मतदाताओं में से 65.35 फीसद के औसत से 830 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं तीसरे नंबर पर सेक्टर 89 में एनबीसीसी क्लब हाउस में मतदान केंद्र 235 पर 1039 मतदाताओं में से 64.58 की दर से 671 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं सेक्टर 90 के न्यू टाऊन हाईट्स में बने मतदान केंद्र 238 पर 1714 मतदाताओं में से 63.07 फीसद की दर से 1081 ने मतदान किया। इसी तरह सेक्टर 37-सी स्थित कोरोना ऑप्टस में बने मतदान केंद्र 232 पर 1352 मतदाताओं में से 63.02 फीसद की दर से 852 मतदाताओं ने मतदान किया।
लो टर्न आउट वाले पांच मतदान केंद्र
हाई राइज सोसायटी में ऐसे मतदान केंद्र भी रहें जिनका मतदान प्रतिशत 50 फीसद से भी कम रहा। गुड़गांव विधानसभा के केंद्रीय विहार के कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 336 पर 1005 मतदाताओं में से महज 389 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस केंद्र पर मतदान की दर 38.71 प्रतिशत रही। जो कि सभी 52 मतदान केंद्रों में सबसे कम रही। इसी तरह सेक्टर 56 के कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए मतदान केंद्र 388 पर 40.76 फीसद की दर से 844 में से मात्र 344 मतदाताओं ने मतदान किया।
वहीं केंद्रीय विहार कम्युनिटी सेंटर के लेफ्ट विंग में बनाए गए मतदान केंद्र 335 पर 927 में से 45.42 फीसद की दर से 421 मतदाताओं ने मतदान किया।
सेक्टर 56 में कम्युनिटी सेंटर के लेफ्ट विंग में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 339 पर 1342 में से 46.13 फीसद की दर से 619 ने ही मतदान किया। वहीं सेक्टर 52 सुशांत स्टेट कम्युनिटी सेंटर में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 326 पर 1107 में से 46.88 फीसद की दर से 519 ने मतदान किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement