For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जमकर बरसे मेघा, सड़कों, गलियों में भरा पानी, किसानों को मिली राहत, वाहन चालकों को हुई परेशानी

08:03 AM Jul 19, 2024 IST
जमकर बरसे मेघा  सड़कों  गलियों में भरा पानी  किसानों को मिली राहत  वाहन चालकों को हुई परेशानी
झज्जर में बृहस्पतिवार को हुई बरसात के बीच सड़क पर रेंगते वाहन।-हप्र
Advertisement

झज्जर, 18 जुलाई (हप्र)
झज्जर शहर में बृहस्पतिवार को मानूसन की बारिश हुई। शहर में जमकर मेघा बरसे और लोगों ने ठंडी हवाएं चलने के कारम उमस और गर्मी से राहत महसूस की। बरसात की वजह से शासन और प्रशासन के पानी निकासी के दावों की भी पोल खुल गई।
शहर में हर तरफ जलभराव दिखाई दिया। शहर के अम्बेड़कर चौक, पुराना बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड रोड़, टाउन हॉल रोड़, सिलानी गेट क्षेत्र, सर्कुलर रोड़, मातागेट, बहादुरगढ़ रोड़, दिल्ली गेट सहित शहर के कई इलाकों में जलभराव का नजारा देखने को मिला। जलभराव की वजह से शहर की सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दीं। कई दुपहिया वाहन बीच सड़क फंस गए और उन्हें पैदल ही अपने गंतव्य तक जाना पड़ा। बरसात की वजह से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं शहर में उनके लिए गंदगी से भी आफत पैदा हो गई। शहर की सब्जी मंडी कीचड़ की वजह से लबालब हो गई। किसानों के चेहरे पर भी इस बरसात की वजह से रौनक देखने को मिली। आमजन और किसानों का कहना था कि उनके लिए यह बरसात काफी राहत देने वाली है। किसानों का कहना था कि यह बरसात राहत देने वाली है। बरसात से खेती को काफी फायदा होने की उम्मीद है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement