For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कठुआ में भारी बारिश, 5 की मौत

07:05 AM Jul 20, 2023 IST
कठुआ में भारी बारिश  5 की मौत
Advertisement

जम्मू, 19 जुलाई (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन और कई मकानों के क्षतिग्रस्त होने से तीन बच्चों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। कठुआ के उपायुक्त राकेश मिन्हास ने मृतकों के परिजनों को तत्काल 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का आदेश दिया है। अधिकारी ने बताया कि बारिश और भूस्खलन के कारण दो मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये तथा अन्य मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। उधर, भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात निलंबित कर दिया गया है।
माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में पिछले 43 वर्षों में सबसे अधिक बारिश होने के कारण भूस्खलन के खतरे को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर का नया मार्ग तीर्थयात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर सेवा भी निलंबित कर दी गई है। हालांकि, तीर्थयात्री त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर तक पुराने रास्ते से पहुंच सकेंगे। आधार शिविर कटरा में 24 घंटे में 315.4 मिमी बारिश हुई।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×