हिमाचल में भारी बारिश, पंडोह और पौंग डैम के फ्लड गेट खोले
08:12 AM Jul 17, 2023 IST
शिमला/धर्मशाला, 16 जुलाई (निस)
हिमाचल प्रदेश में फिर से हो रही मानसून की बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। सभी बांध पूरी क्षमता के साथ भरे हुए हैं। इसे देखते हुए रविवार को मंडी स्थित बीबीएमबी के पंडोह डैम के फ्लड गेट खोल दिए गए। पुलिस ने मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिले के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ब्यास नदी से दूर रहने और बांध क्षेत्र के पास न जाने की अपील की है। उधर, कांगड़ा जिला स्थित पौंग डैम झील से भी पानी छोड़ा जा रहा है। कांगड़ा के डीसी निपुण जिंदल ने लोगों से ब्यास नदी से दूर रहने और पौंग डैम के बहाव क्षेत्र के पास न जाने की अपील की है।
आज फिर कई जगह बारिश के आसार : मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर एवं हरियाणा, पंजाब के कई इलाकों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
Advertisement
Advertisement