मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारी बरसात के साथ चली तेज हवाओं ने बिछाई धान की फसल

10:06 AM Sep 27, 2024 IST
तेज बरसात व हवा से जगाधरी इलाके में जमीन पर गिरी पड़ी धान की फसल। -हप्र

अरविंद शर्मा/हप्र
जगाधरी, 26 सितंबर
बीती शाम जगाधरी आदि इलाकों में शुरू हुई बरसात बृहस्पतिवार को दोपहर तक चलती रही। रात को काफी देर तक तेज बरसात जोरदार हवाओं के साथ होती रही। जिले में सबसे ज्यादा 58 एमएम बरसात जगाधरी इलाके में दर्ज की गई। वहीं दादूपुर-छछरौली इलाके में 22 एमएम बरसात बृहस्पतिवार सुबह तक हो चुकी थी। इससे धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जगाधरी, छछरौली, बूडिया, खारवन, दादुपुर, फतहेपुर, खदरी, पंजेटो, भेड़थल आदि इलाकों में काफी सारी धान की फसल गिर गई। किसान महावीर सिंह, हरीश कुमार, रणधीर सिंह आदि का कहना है कि अगेती किस्म की फसल ज्यादा गिरी है। कई खेतों में तो यह बिल्कुल जमीन पर बिछ गई है। किसानों का कहना है कि नीचे गिरी फसल की पैदावार प्रभावित होगी। किसानों का कहना है कि तेज बरसात से धान की कटाई भी प्रभावित हुई है। वहीं कृषि विशेषज्ञ डा. सतीश कुमार का कहना है कि तेज बरसात व हवा से 5 से 7 प्रतिशत फसल को नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि सबसे ज्यादा नुकसान छछरौली व रादौर इलाके में हुआ है। डा. सतीश का कहना है कि अभी मौसम परिवर्तनशील रहने के आसार है।

Advertisement

Advertisement