For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर

07:20 AM May 20, 2025 IST
हिमाचल में भारी बारिश और तेज हवाओं का कहर
Advertisement

शिमला, 19 मई (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मंडी जिले के पंडोह बांध में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है, जिससे अधिकारियों ने लोगों और पर्यटकों को व्यास नदी के किनारे जाने से सख्त मना किया है। ग्लेशियरों के पिघलने और लगातार हो रही बारिश के कारण बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं, जिससे बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सुंदरनगर में आए तूफान के कारण पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ और स्कूली बच्चों व कार्यालय जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल में अचानक आई बाढ़ ने संसारी-किलाड़-टिंडी-थिरोट मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है, जिस पर पुलिस ने यात्रियों से सतर्क रहने और यात्रा टालने की सलाह दी है।

Advertisement

शिमला-ऊना के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शिमला और ऊना जिलों में ऑरेंज अलर्ट तथा बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मंडी में 16.4 मिलीमीटर, जोत में 15.8 मिलीमीटर और कांगड़ा में 12.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि कांगड़ा और जोत में ओलावृष्टि भी हुई। तेज हवाओं की रफ्तार 37 से 54 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement