मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेज बरसात, आंधी से धान की अगेती फसलों को भारी नुकसान

08:42 AM Aug 28, 2024 IST
सीवन में खेतों में बिछी धान की फसल। -निस

सीवन, 27 अगस्त (निस)
सोमवार देर शाम हुई तेज बरसात और आंधी के कारण धान की अगेती फसलों को नुकसान हुआ है। धान की 1509 व 1692 किस्म खेतों में बिछ गई हैं। इसका सीधा असर पैदावार पर होगा।
क्षेत्र में सोमवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी चलने लगी। इसके बाद हुई मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में लगी अगेती किस्म के धान को नुकसान हुआ है। क्षेत्र के किसान राजेश रहेजा, जरनैल सिंह, सुरेन्द्र सरदाना, हरपाल सैनी, सुरेश, नरेन्द्र सैनी, सतीश सैनी व अन्य ने बताया कि सीवन व आसपास के क्षेत्र में काफी संख्या में किसानों ने अगेती धान लगाई हुई है, जिसमें 1509 व 1692 किस्म शामिल है। सोमवार की बरसात के बाद काफी क्षेत्र में धान की यह किस्में बिछ गई हैं। इसके अलावा धान की दूसरी किस्मों को भी नुकसान हुआ है, जो अब निसारे पर थी या जिनकी बालियां निकल रही थी। इस बरसात के कारण धान का दाना काला हो जाएगा, जिससे किसानों को नुकसान होगा। किसानों ने बताया कि जिन किसानों ने अगेती सब्जी की तैयारी करनी थी या नेट हाउस में खीरा, टमाटर व शिमला मिर्च लगानी थी, वह भी कम से कम 15 दिनों के लिए काम रुक गया है। यह काम अब दो सप्ताह के बाद शुरू होगा। आगे भी बरसात होती है तो नुकसान बढ़ सकता है।

Advertisement

Advertisement